गाज़ियाबाद,जीडीए के पूर्व सचिव एवं रिटायर्ड आईएएस अधिकारी श्री यू एन ठाकुर ने अपनी शादी के पचास बर्ष पूरे होने का जश्न राजनगर स्थित एक बैंकट हाल में धूमधाम से मनाया,इस अवसर पर गीत संगीत की सजी महफ़िल का अतिथियों ने खूब लुफ्त उठाया,जिले भर एवं बाहर से आये मेहमानों ने श्री यू एन ठाकुर व उनकी पत्नी श्रीमती राजकुमारी को लम्बे दाम्पत्य जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिले के अनेक अधिकारी व गण मान्य उपस्थित थे, जिसमें प्रमुख रूप से सर्व श्री रविन्द्र कांत त्यागी,ओम आहूजा, भाजपा नेता डॉ वीरेश्वर त्यागी, पीसीएस अधिकारी जितेन्द्र सिंह,सुरेंद्र चौधरी, श्रीमती शारदा चौधरी, मीनाक्षी, मनीष ठाकुर,श्रीमती अंकिता, बरखा चौधरी संजय,अनिल अग्रवाल, यशोदा अस्पताल के पी एन अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा,अरुण शाही, उर्मिला शाही,मास्टर देवांश,ईशान,सारा, आयुष एवं अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे,मेजबान की भूमिका श्री नीतीश्वर सिंह ने निभाई।
2 Attachments