कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में ड्रॉप रोबॉल द्वारा आठवें राष्ट्रीय रेफरी प्रशिक्षण का आयोजन।


गाजियाबाद, कल मोहन नगर स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में आठवीं राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें देश के सभी राज्यों से आये 80 खेल शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि धौलाना ब्लॉक प्रमुख श्री संतोष यादव ने किया,श्री यादव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ड्रॉप रोबॉल द्वारा आयोजित  प्रशिक्षण शिविर में खेल शिक्षको को प्रशिक्षित किया जाएगा यहां पर उन्हें सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया जाएगा,यह कार्यशाला 14 जून 2019 तक चलेगी, एवं दूसरी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय ड्रॉप रोबॉल यू-18 व यू-15 और यूथ कप का भी आयोजन किया गया है, यहां से चयनित खिलाड़ी दिनांक 26 से 29 जुलाई 2019 में होने वाले ग्यारहवीं राष्ट्रीय सीनियर ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, ज्ञात रहे यह प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित होगी चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संदीप तिवारी निदेशक कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज ने की,विशिष्ट अतिथि डॉ संजीव कुमार,कालेज डीन, ईश्वर सिंह,बलराज सिंह,अशोक यादव रहे गाजियाबाद से शामिल खेल शिक्षकों में बाबूराम,संजीव शर्मा, हरीश,अरविंद भारद्वाज श्री आनंद शर्मा डॉ डीपी सिंह आदि उपस्थित हुए।