गाजियाबाद,तीन तलाक राज्यसभा में पास होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब हैदर अब्बास चांद और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जावेद खान सैफ ने इस कानून के बन जाने पर हर्ष व्यक्त किया है व मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया,दोनों नेताओं ने एक सयुक्त बयान जारी कर मोदी सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि आज मुस्लिम महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक दिन है आज का दिन उनके लिए नया सवेरा लेकर आया है, भाजपा नेताओं ने कहा है कि मोदी राज में ही मुस्लिम महिलाओं की तीन तलाक से मुक्ति मिलनी सम्भव हुई है, इस कानून के बाद सदियों से तलाक रूपी गुलामी से हमारी माँ बहनों को कट्टरपंथी रिवाजों से निजात मिली है, श्री जावेद खान सैफ ने कहा कि सऊदी अरब, पाकिस्तान, ईरान दुबई जैसे मुस्लिम देश तीन तलाक को बहुत पहले प्रतिबंधित कर चुके है, लेकिन तुस्टीकरण की नीति के चलते भारत में महिलाएं तीन तलाक का दंश झेल रही थी, श्री हैदर अब्बास चांद ने मुस्लिम बहनो की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।
तीन तलाक बिल का भाजपा अल्पसंख्यक नेताओं ने किया स्वागत।