देहपा में शनिदेव मंदिर भूमि पूजन उत्सव समारोह।
श्री शनिदेव अत्यंत विशिष्ट देव हैं-संतोष यादव
हापुड़, यहां के धौलाना ब्लाक स्थित ग्राम देहपा में श्री शनिदेव मंदिर भूमि निर्माण हेतु पूजन उत्सव समारोह का आयोजन किया गया।श्री शनिदेव मंदिर पूजन के अवसर पर क्षेत्र के अनेकों जनप्रतिनिधियों व गड़मान्य उपस्थित थे।
शनिदेव मंदिर पूजन के अवसर पर
हापुड़ जिला पंचायत अध्यक्ष अमृता कुमार व धौलाना ब्लाक प्रमुख सन्तोष यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख सन्तोष यादव ने कहा कि श्री शनिदेव का मंदिर बनना क्षेत्र में हर्ष का विषय है, शनिदेव महाराज हमारे ऊपर सदैव अपनी कृपा बनाये रखेंगे,
शनिदेव अत्यंत विशिष्ट देव हैं। वे ग्रह भी है और देवता भी उनका प्रताप ऐसा है कि वे राजा को रंक और रंक को राजा बना देते हैं,श्री यादव ने कहा कि
शनिदेव सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, प्रशासनिक, विद्या, व्यापार आदि में स्थापित ऊंचाई देने का कार्य करते हैं,उन्होंने अपने सम्बोधन में क्षेत्र के विकास की कामना भी की। इस अवसर पर सर्व श्री निशांत सिसोदिया, राजू त्यागी, रिफाकत प्रधान, नीरज चौधरी, संजय यादव, महेश त्यागी, विनय चौधरी प्रधान, मुकेश यादव प्रधान, मनोज गौतम, दिनेश यादव, मनीष मित्तल, तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी वह क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित थे।