वक्ताओ ने पटेल को महान स्वतंत्रता सेनानी बताया।
गाज़ियाबाद, समाजवादी पार्टी के राज नगर आरडीसी स्थित कार्यालय पर देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व पूर्व गृहमंत्री व स्वतंत्रता सेनानी सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें महान स्वतंत्रा सेनानी बताया और कहा कि सरदार पटेल जैसा देशभक्त सदियों में एक होता है आज यदि हम आजाद हैं, तो उसमें सरदार बल्लभ भाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में धौलाना ब्लॉक प्रमुख श्री सन्तोष यादव ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत के भू राजनीतिक एकीकरण के सूत्रधार 'लौहपुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 144वीं जयंती है, आजादी के बाद बंटवारे के समय भारतीय रियासतों के विलय से स्वतंत्र भारत को नए रूप में गढ़ने वाले पटेल भारत के सरदार के रूप में जाने जाते हैं, वह अपने अदम्य साहस व प्रखर व्यक्तित्व के कारण ही भारत को एक धागे में पिरोने में कामयाब हो सके,
एक अधिवक्ता और राजनेता के रूप में उनका कार्य बेमिसाल था,वह भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया, भारत और अन्य जगहों पर, उन्हें अक्सर हिंदी, उर्दू और फ़ारसी में सरदार कहा जाता था, हम सरदार वल्लभ भाई पटेल के मार्गदर्शन पर चलते हुए राष्ट्र को मजबूत बनाना है, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मुन्नी,राशिद मलिक, पूर्व महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी,प्रमुख प्रतिनिधि नीरज चौधरी,असलम कुरैशी,पार्षद मोहम्मद कल्लन,मनोज पंडित,मनमोहन गामा,राज देवी चौधरी, उमेश यादव,मुकीम चौधरी, कृष्ण यादव,सौदान गुर्जर, शशि वर्मा, किरण कालिया,हिमांशु पाराशर,व मधु चौधरी आदि उपस्थित थे।
सपा ने पटेल की जयंती मनाई।