धौलाना ब्लॉक प्रमुख ने सादगीपूर्ण मनाई शादी की सिल्वर जुबली बर्षगाँठ।
गाज़ियाबाद, धौलाना ब्लॉक प्रमुख श्री संतोष कुमार यादव ने अपनी 25 वी शादी की सिल्वर जुबली बर्षगाँठ लॉकडाउन के चलते गोविंदपुरम स्थित निवास पर सादगीपूर्ण तरीके से मनाई।
अपने सद्गुणों एवं हँसमुख स्वभाव के लिए प्रसिद्ध धौलाना ब्लॉक प्रमुख व सपा नेता ने अपनी धर्मपत्नी क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सीमा यादव के साथ अपनी शादी की 25 वी. बर्षगाँठ बड़ी ही सादगीपूर्ण ढंग से मनाई। इस अवसर पर उनके निवास पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते उन्हें शुभकामनाएं दी,सोशल मीडिया पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। ज्ञात रहे श्री यादव प्रदेश में निविरोध निर्वाचित होने वाले एक मात्र ब्लॉक प्रमुख हैं। उन्होंने अपने चुनावी मैनजमेंट के चलते अपनी क्षमता का लोहा मनवाया था।श्री सन्तोष यादव व उनकी पत्नी श्रीमती सीमा यादव ने शुभकामनाएं देने वाले सभी दोस्तों,शुभचिंतको का आभार व्यक्त किया है।