धीमान ब्राह्मण समाज कल्याण सभा द्वारा खादय-सामग्री का वितरण जारी।
शकील अहमद सैफ
गाज़ियाबाद, धीमान ब्राह्मण समाज कल्याण सभा गाजियाबाद द्वारा लॉक डाउन में गरीब- मजदूरों की मदद का सिलसिला जारी है। दिनाँक 09 मई को धीमान ब्राह्मण समाज कल्याण सभा द्वारा विद्या विहार सिहानी रोड़ गली न 9 मे मजदूरों तथा गरीब लोगों को सौ पैकेट खाद्य सामग्री वितरित की गई। एक पैकेट में एक किलो आटा एक किलो चावल आधा किलो दाल ढाई सौ ग्राम तेल था। इसके साथ साथ सभी को मास्क भी वितरित किये गये इस प्रकार लगभग एक हजार लोगों के लिए खाद्य सामग्री वितरित की गई। दिनाँक 10 मई को भी अपने अभियान को जारी रखते हुए ब्राह्मण समाज कल्याण सभा गाजियाबाद द्वारा सिहानी चुंगी क्षेत्र में लगभग तीन सौ लोगों को खाने के पैकेट वितरित किये गये ।इस अवसर पर सोशल डिस्टेनशिगं का भी ध्यान रखा गया।
इससे पहले भी 1मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सभा के मीडिया प्रभारी श्री आदित्य धीमान ने अपने परिवार के साथ सामूहिक उपवास रखा था जिसमें उनके पिताजी श्री जयभगवान धीमान पत्नी श्रीमती दीपिका धीमान पुत्र आयुष धीमान सिद्धान्त धीमान भाई आशुतोष धीमान उसकी पत्नी श्रीमती रजनी धीमान शामिल थी। यही आह्वान धीमान सभा द्वारा गाजियाबाद धीमान ब्राह्मण समाज के परिवारों से किया गया था। आज उपरोक्त सभी खाद्य सामग्री के वितरण में पूरी धीमान ब्राह्मण समाज कल्याण सभा गाजियाबाद का योगदान रहा है ।इस अवसर पर सोशल डिस्टेनशिगं का भी ध्यान रखा गया। सामग्री विवरण में धीमान ब्राह्मण समाज कल्याण सभा गाजियाबाद के अध्यक्ष श्री यशपाल धीमान महामंत्री श्री नित्यानन्द वशिष्ठ पूर्व निर्दलीय मेयर प्रत्याशी श्रीमति बबिता धीमान उनके पति अशोक धीमान, आदित्य धीमान उपाध्यक्ष श्री बिजेन्द्र धीमान तथा महेश शर्मा बिल्डर मुख्यतः उपस्थित रहे। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि अगले सप्ताह धीमान ब्राह्मण समाज कल्याण सभा गाजियाबाद प्रतिदिन तीन सौ से पांच सौ लोगों को भोजन वितरित करेगी। इसके लिए भृगु वाटिका निकट कुमकुम फार्म हाउस हापुड रोड़ इन्द्र गढी गाजियाबाद में धीमान ब्राह्मण रसोई का संचालन किया जायेगा।